Woh aur uski baatein…

Woh aur uski baatein…

उसकी हर चीज या उसका मुझे दिया हर तोहफा
मैने बहुत संभाल के रखा है,
जब पहली दफा उसे सीने से लगाया था,
तो उसकी कुछ जुल्फें मेरी कमीज़ पे रह गई थी,
जैसे मानो उसकी तरह उसकी जुल्फों ने भी अपना साथी चुन लिया हो मुझे।

बहुत साल बीत चुके हैं उसे मेरी ज़िंदगी में शामिल हुए,
आज बहुत बार उसकी जुल्फें मुझसे उलझ जाती हैं
और न जाने कितनी ही बार मेरे कपड़ों पे रह जाती हैं उसकी खुशबू की तरह।

आज भी सब बिलकुल नया सा है,
हर एहसास, उसकी हर छुअन
एक दम नई जैसी बिलकुल पहले पहले एहसास जैसी,
आज भी जब वो सामने से चल के मेरी तरफ आ रही
होती है दिल बहुत तेज धड़कना शुरू हो जाता है,
आज भी उसे जाते देख दिल घबराने लगता है,
आँसू आँखों से बहार आने को बेताब हुए रहते हैं।

ज़िंदगी उसके साथ बहुत खुबसूरत है,
उसके साथ हसन, रोना,
देर रात को उठ के बैठ जाना
और घंटो फिर से बातें करना,
सुबह सुबह उसे सोते देखना,
शीशे के सामने उसको जुल्फें संवारते देखना,
ऑफिस से थक के आने पर मेरा हाथ थाम के
कन्धे पर सर रख के लेट जाना,
ज़िंदगी की मुस्किलों को आसान करने के लिए
एक दूसरे के सामने बैठ,
हाथ पकड़ के उनके लिए सुझाव ढूढना,
सब बहुत खुबसूरत है बिलकुल उसकी तरह,
कभी बीमार हो जाए तो नखरे बहुत करती है
खाने पीने में दवाई खाने में,
पर अच्छी है मेरे कहने से मान जाती है
फिर कड़वी दवाई खानी हो या परहेजी खाना 😃
गंदा गंदा मुंह बना के मुझे घूरते हुए खा लेती है।

कभी सोचा नही था ज़िंदगी मुझे
इतनी नायब लड़की से मिला देगी,
सच कहूं तो बहुत खुशकिस्मत हूँ मैं,
मुझे दिक्कतों में साथ हिम्मत से खड़ी रहने वाली
और मौज मस्ती करते वक्त एक दम बच्ची बन जाने वाली ऐसी लड़की मिली।

लिखने को तो इतना लिख दूँ उसके लिए
की आप सब पढ़ते पढ़ते थक जायेंगे। 😃

अच्छा सुनो मुझे पता है तुम वहा बैठे बैठे
मेरे सारे खत पढ़ रही हो
तुमसे कहना चाहता हूँ की
बहुत प्यार करता हूँ तुमसे ❤️

– रेयांश

Differences

जो बिन कहे सब समझ जाती थी,
वो आज सुन कर भी मेहसूस नही कर पाती मेरी इच्छाएं।
वक्त तो बदलता रहता है,
उसका चलन है बदलना,
लेकिन उसका बदल जाना,
वक्त की साज़िश नही लगता।

आज वक्त में पीछे देखता हूं तो
बेइंतहा प्यार नज़र आता है,
और आगे देखता हूं तो,
उसका प्यार और ना वो,
दोनो ही नजर नहीं आते।

आज घंटो सोचता हूं की उसके बिना जिंदगी कैसी होगी,
उससे मुलाक़ात के बाद कभी सोचा ही नही उसके बिना जीना।

आज सोचने पे मजबूर हूं,
बहुत खौफ जदा, कमजोर हूं,
जो था हमरे दरमियां,
उस रिश्ते का कोई छोर हूं,
बिखर गया हूं,
उजड़ गया हूं,
जो था नही वो बन गया हूं।

© Reyaansh Chaudhary

Chidiya

एक चिड़िया थी,दूर एक घरौंदे में

दूर एक घरौंदे में

उदास और न खुश दिखा करती थी,

फिर एक रोज हम मिले,

थोड़ी बातें हुई,

कुछ मुलाकातें हुई,

लेकिन हमेशा ही वो डरी, सहमी,

ना उम्मीद दिखती थी,

जबसे उसे देखा था,

दिल में अजीब सी चुबन थी, बेचैनी थी,

की किसी तरह वो खुश रहे,

उम्मीदों से भरी रहे,

आसमा में उड़ने की चाहत हो उसे,

ना अपने घोंसले लौट के आने की फिक्र हो,

ना ही गिरने का डर हो,

धीरे धीरे हमारी मुलाकातों ने उसे हौसला दिया,

उसने अपने घरौंदे से हर मुश्किल पार कर,

थोड़ा थोड़ा उड़ना सीखा,

जब जब उड़ने निकलती,

मेरे घरौंदे जरुर आती थी,

मेरे घोंसले में बैठ, घंटो चहचाहती थी,

मुस्कुराती थी, खिलखिलाती थी,

कभी वे वजह ही उदास हो जाती थी,

मेरे घिसले से उड़ अपने घरौंदे लौटने का खयाल,

उसे उदास कर देता था,

वक्त बिता, मौसम बीते, बीते कुछ साल,

उस चिड़ियां को,

मेरे घरौंदे, और मुझसे,

मोहब्बत होने लगी थी,

वो इस घोंसले को अपना घर,

और मुझे अपना हमसफ़र समझने लगी थी,

उसकी खुशी, उसके होसले देख,

उसकी मासूमियत, उसकी खामियों में,

मैं बहुत खुश था,

वो अपने घोंसले से,

इस घोंसले आती,

नाचती, गाती, आस्मां में घंटो गोते लगाती,

मैं उसे ये खुला आसमां दे के बहुत खुश था,

उसे उड़ते देख, उस पे निगरानी रखता था,

की, वो गिरे ना, धूप में जले ना,

वो हमेशा ही थोड़ी दूर उड़ के लौट आती थी,

इस घोंसले जहा उसे सुकून और आज़ादी मिलती थी,

वक्त बिता, उस चिड़िया की उड़ान ऊंची होती चली गई,

उसके पंख उसे इस घोंसले से, मेरी निगाह से,

धीरे धीरे दूर ले जा रहे थे,

उसके पंख, उसकी उड़ान और उसके हौसले,

पहले से बहुत बड़े हो चुके थे,

आज उसे न गिरने का डर था,

ना ही अपने घोंसले लौट जाने का खौफ था,

वो पूरा आसमां नापने के लिए बेताब थी,

बहुत दफा मुझे आवाज भी दी,

की मैं भी साथ उडू, उसके साथ,

लेकिन, मैं मजबूर था,

मेरे साथ मेरे अपने घरौंदे की जिम्मेदारी भी थी,

और चिड़िया के आसमां पर नज़र भी रखनी थी,

क्यों की, आसमां जैसे जैसे बड़ा होता जायेगा,

हवा का बोझ उसके पंखों पे बढ़ने लगेगा,

वो किस वक्त थक जाए,

या किस वक्त इस घोंसले लौट आए नहीं जानता था,

मेरा उसके साथ ना उड़ने की वजह

मेरी जिम्मेदारी, और चिड़िया के घरौंदे के किरदारों से,

मेरे घरौंदे की देख भाल करना,

और चिड़िया के आसमां में,

उन्हें चिड़िया से दूर रखना भी था,

धीरे धीरे चिड़िया आसमां नापते नापते

बहुत दूर निकल गई,

मेरे घोंसले, जिसे वो अपना घरौंदा समझती थी,

वक्त के साथ वो आसमां में ओझल हो गई,

मैं उसके लौटने का इंतजार करता रहा,

और वो मेरा, मेरे घोसले से उड़,

उसके साथ उड़ने का,

हम दोनों ही इंतजार में रहे,

मैं घोंसले में राह देखता रह गया,

वो आसमां में,

कुछ शिकायतें उसे हो गई,

कुछ मुझे भी थी,

जो आसमां उसे देना चाहा,

वही हमारी दूरी बन गया,

कोन गलत है,

कोन सही हम नहीं जानते,

चिड़िया और इस घरौंदे को समझना

बहुत मुश्किल है,

सब लिख पाना बहुत मुश्किल है।

एहसास

देखो कहां ले आए तुम

अंधेरों, मुश्किलों, दुखों से दूर

उलझनों से सुलझन की ओर ले आए तुम

बे – सुकून से सुकून कि तरफ़

गुमनामी से वजूद की ओर ले आए तुम

मरे हुए से ज़िंदा होने का

एहसास करा दिया तुमने

अधूरे से पूरा कर दिया तुमने

सवालों को जवाब में बदल दिया

समर्पण को आत्मसमर्पण कर दिया तुमने

एक कैदी को चिड़िया बना कर

आज़ाद करा दिया तुमने

हां उड़ना सिखा दिया तुमने ।

Bachpan

बच्चा सोचता है, बड़ा हो जाऊँ
अपने पैरों पर, खड़ा हो जाऊँ
अपने कदमों से, दुनिया नापूंगा
तवारीख़ में, अपना नाम छापूंगा
बचपन का एक ख़्वाब लिए ज़िन्दा
मैं नासमझ, नादान सा परिंदा ।

नित नए ख़्वाब बुनता है
आधी-अधूरी राह चुनता है
मान बैठता है, सब सच
जिससे, जैसी, बात सुनता है
बचपन का एक ख़्वाब लिए ज़िन्दा
मैं नासमझ, नादान सा परिंदा ।

और आड़े आ ही जाती है हक़ीक़त
जैसे, अनजानी सी कोई मुसीबत
लड़खड़ाता है, मगर खड़ा हो जाता है
एक रोज़, हर बच्चा बड़ा हो जाता है
बचपन का एक ख़्वाब लिए ज़िन्दा
मैं नासमझ, नादान सा परिंदा ।